IAS Transfer & Posting: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, अजय नाथ झा को बोकारो की कमान, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand IAS Transfer & Posting: राज्य सरकार ने आज सोमवार को 20 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. बोकारो के नए डीसी (उपायुक्त) अजय नाथ झा बनाए गए हैं. फैज अक अहमद मुमताज को रामगढ़ का नया डीसी बनाया गया है. आदित्य रंजन धनबाद के नए उपायुक्त बनाए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 26, 2025 6:53 PM

Jharkhand IAS Transfer & Posting: रांची-झारखंड में 20 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. अजय नाथ झा बोकारो के नए डीसी (उपायुक्त) बनाए गए हैं. रामगढ़ का नया डीसी फैज अक अहमद मुमताज को बनाया गया है. आदित्य रंजन को धनबाद जिले की कमान सौंपी गयी है. इनके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी.

अंजली यादव गोड्डा की नयी डीसी


गिरिडीह की कमान रामनिवास यादव को सौंपी गयी है. आर रॉनिटा खूंटी की नयी डीसी बनायी गयी हैं. नमन प्रियेश लकड़ा देवघर के नए डीसी बनाए गए हैं. गोड्डा की नयी डीसी अंजली यादव, पूर्वी सिंहभूम के नए डीसी कर्ण सत्यार्थी, पश्चिमी सिंहभूम का नया उपायुक्त चंदन कुमार को बनाया गया है. सिमडेगा की नयी डीसी कंचन सिंह बनायी गयी हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

प्रेरणा दीक्षित गुमला की नयी कप्तान

प्रेरणा दीक्षित को गुमला का नया उपायुक्त बनाया गया है. कीर्तिश्री जी चतरा की नयी उपायुक्त बनायी गयी हैं. समीरा एस पलामू की नयी डीसी बनायी गयी हैं. दिनेश कुमार यादव गढ़वा के नए डीसी बनाए गए हैं. रवि आनंद को जामताड़ा जिले की कमान सौंपी गयी है. ऋतुराज कोडरमा के कप्तान बनाए गए हैं. अभिजीत सिन्हा को दुमका का नया उपायुक्त बनाया गया है. कुमार ताराचंद को लोहरदगा, शशिप्रकाश सिंह को हजारीबाग और नितिश कुमार सिंह को सरायकेला-खरसावां का नया डीसी बनाया गया है.

20 में छह छह महिला आईएएस का तबादला

झारखंड में आज जिन 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें छह महिला आईएएस अधिकारी शामिल हैं. इनमें आर रॉनिटा, अंजली यादव, प्रेरणा दीक्षित, कीर्तिश्री जी, समीरा एस और कंचन सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंडियों ने अमेरिका में बनायी अलग पहचान, न्यू जर्सी में बिजाना के स्वर्ण जयंती समारोह में बोले सुदेश महतो