हेमंत सरकार का ‘नियुक्ति वर्ष’! 28 नवंबर को 9000 युवाओं को सरकारी नौकरी का मिलेगा तोहफा!
Jharkhand Government Jobs: हेमंत सोरेन सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर 28 नवंबर को ‘नियुक्ति वर्ष’ के रूप में मनाएगी. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री लगभग 9000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. राज्य में सबसे अधिक 8000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
Jharkhand Government Jobs, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष 28 नवंबर को पूरा हो रहा है. राज्य सरकार इस एक वर्ष के कार्यकाल को नियुक्ति वर्ष के रूप में मनाने जा रही है. साथ ही 11 नवंबर से शुरू हुए झारखंड के रजत जयंती समारोह का समापन भी 28 को हो जायेगा. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में लगभग नौ हजार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. हेमंत सोरेन ने वर्ष 2024 में भारी जीत के बाद 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
मोरहाबादी मैदान में समारोह की हो रही तैयारियां
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी चल रही है. अभ्यर्थियों की नियुक्ति राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में की जायेगी, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों के बीच भेज दी गयी है. वहीं, मोरहाबादी मैदान में बड़ा मंच बनाया गया है. साथ ही 10 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगायी जा रही हैं. मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ होर्डिंग्स लगाये गये हैं. अब तक नियुक्ति पत्र के लिए 8514 अभ्यर्थियों की सूची तैयार हो गयी है.
Also Read: JPSC नियुक्ति में बड़ा ट्विस्ट! 342 में से सिर्फ 197 को मिलेगा जॉइनिंग लेटर, 10 पर रोक! जानें वजह
सबसे अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी
राज्य में सबसे अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कुल आठ हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी. कक्षा छह से आठ में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व भाषा विषय में सफल अभ्यर्थी शामिल हैं. पलामू जिला में सबसे अधिक 779 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. जिले में कक्षा एक से पांच के 396, भाषा के 81, गणित एवं विज्ञान के 37 व सामाजिक विज्ञान विषय के 265 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा.
किस पद के लिए कितने नियुक्ति पत्र होंगे वितरित
पद संख्या
सहायक आचार्य 8000
उप समाहर्ता 207
पुलिस उपाधीक्षक 35
राज्य कर पदाधिकारी 56
काराधीक्षक 02
झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-दो 10
जिला समादेष्टा 01
सहायक निबंधक 08
श्रम अधीक्षक 14
प्रोबेशन पदाधिकारी 06
निरीक्षक उत्पाद 03
कीटपालक 150
Also Read: बड़े पर्दे पर दिखेगी 1971 के वीर शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी, शूटिंग गुमला में
