झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, शिबू सोरेन आवास और छात्रवृत्ति योजना पर आ सकता है बड़ा फैसला

Jharkhand Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज 2 सितंबर को कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. स्व शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल शिबू सोरेन की पत्नी रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया जायेगा.

By Dipali Kumari | September 2, 2025 12:00 PM

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में आज 2 सितंबर को कैबिनेट की बैठक होगी. झारखंड मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में अपराह्न 2:30 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. मानसून सत्र के बाद होने वाली पहली कैबिनेट बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक में कई महत्वपूर्व प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.

बैठक में इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

आज कैबिनेट की बैठक में स्व शिबू सोरेन (Shibu Soren) को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल शिबू सोरेन की पत्नी रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया जायेगा. इसके बाद इसके स्वरूप पर बाद में निर्णय लिया जायेगा. वहीं उद्योग विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव PMFME स्कीम को वर्ष 2026 तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में लाभुकों की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 करने का प्रस्ताव आ सकता है. यह छात्रवृत्ति मास्टर्स और एमफिल डिग्री के लिये दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

सनकी प्रेमी बना हत्यारा! प्रेमिका के घर घुस अंधाधुन सबको मारा, मां-बाप की मौत, बहनें घायल

सम्मान समारोह: आज सीएम हेमंत सोरेन टॉपर्स को देंगे स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये

अमन साहु गैंग का पाकिस्तान से कनेक्शन, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से भी जुड़े हैं तार, मयंक सिंह ने खोले कई राज