Jharkhand Breaking News Live : धनबाद के झारूडीह में एसबीआई कर्मी की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Print Desk | April 10, 2024 2:10 PM

लाइव अपडेट

धनबाद के झारूडीह में एसबीआई कर्मी की मौत

धनबाद के झारूडीह में एसबीआई के बैंक कर्मी जितेंद्र तिवारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. वह झारूडीह के एसबीआई ब्रांच में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक एलसी रोड स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट से निकलने के बाद दौरान वह बेहोश होकर सड़क पर गिरे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

धनबाद के गोमो में दो गुटों के बीच मारपीट, चार घायल

धनबाद के गोमो में जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. वहीं, 13 साल की बच्ची पर फेंका एसिड अटैक किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 3 महिलाओं की मौत

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. माटिहाना पंचायत के धरमपुर गांव में मिट्टी धंसने से 3 संताली महिलाओं की मौत हो गयी है. जबकि चार महिलाएं घायल है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी है. वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

सरहुल का उपवास आज, 11 को निकलेगी शोभायात्रा

प्रकृति पर्व सरहुल की शुरुआत बुधवार (10 अप्रैल ) से होगी. बुधवार को उपवास का दिन है. पूजा में शामिल होनेवाले लोग और सभी मौजा के पाहन उपवास करेंगे. सुबह में पाहन केकड़ा और मछली पकड़ेंगे. शाम को सरना स्थलों पर जलरखाई पूजा होगी. मुर्गे-मुर्गियों की बलि भी दी जायेगी. इसके तहत नये घड़े में विधिपूर्वक पानी रखा जायेगा. एक दिन बाद घड़े के पानी को देखकर पाहन बारिश की भविष्यवाणी करेंगे. 11 अप्रैल को सभी सरनास्थलों में पूजा होगी. रांची विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में होनेवाली पूजा में राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है. पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी शोभायात्रा सिरोमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल में जाकर अपने-अपने मौजा में वापस लौट आयेगी. 12 अप्रैल को फूलखोंसी का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version