एचएमएस की सबसे बड़ी यूनियन बनी जनता मजदूर संघ

हिंद मजदूर सभा से संबद्धता प्राप्त केंद्रीय श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ सबसे बड़ी यूनियन बन गयी है. सीसीएल में चेकअप सिस्टम के माध्यम से सदस्यता आंकड़े के अनुसार ऐसा संभव हुआ है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 9:35 PM

डकरा हिंद मजदूर सभा से संबद्धता प्राप्त केंद्रीय श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ सबसे बड़ी यूनियन बन गयी है. सीसीएल में चेकअप सिस्टम के माध्यम से सदस्यता आंकड़े के अनुसार ऐसा संभव हुआ है. सीसीएल के औद्योगिक संबंध में एचएमएस से संबद्धता प्राप्त तीन ट्रेड यूनियन शामिल हैं. जिसमें जनता मजदूर संघ 3020, कोल फील्ड मजदूर यूनियन 1698 और राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन में सदस्यों की संख्या 1573 है. सीसीएल में सक्रिय सभी यूनियनों में जनता मजदूर संघ चतुर्थ स्थान पर है. उक्त जानकारी एनके एरिया अध्यक्ष गोल्टेन प्रसाद यादव व सचिव डीपी सिंह ने डकरा कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम और सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एनके एरिया सहित सीसीएल के कई एरिया में पहले नंबर वन यूनियन है. बीसीसीएल धनबाद की तरह सीसीएल में भी कंपनी के मजदूरों का भरोसा हमारे संगठन पर बढ़ा है. यूनियन के सदस्यों ने कार्यालय में बैठक कर अगले सत्र में और बेहतर काम करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर अजय चौहान, टूपा महतो, चंद्रभूषण सिंह, बिरेन पासवान, बूटन चौहान, तपेश्वर कुमार यादव, अमिताभ चौहान, संजय कुमार, कंचन, बिरजू लोहार, रवींद्र उरांव, मंतोष सिंह, आनंद सिंह, संदीप सिंह छोटू आदि मौजूद थे.

सीसीएल से एक और जेबीसीसीआइ सदस्य बनाने की मांग

गोल्टेन प्रसाद यादव ने कहा कि सदस्यता आंकड़े से स्पष्ट है कि जनता मजदूर संघ की सदस्यता कोल फिल्ड मजदूर यूनियन और राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन से दोगुना है. इस हिसाब से सीसीएल से एक और जेबीसीसीआइ सदस्य बनाने की मांग हिंद मजदूर सभा में रखेंगे. अभी सीसीएल से दो वैकल्पिक जेबीसीसीआइ सदस्य हैं, जो कोल फिल्ड मजदूर यूनियन और राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन से हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version