Ranchi News : 18-19 को येलो अलर्ट, रांची में गर्जन के साथ होगी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई जिलों में मंगलवार से मौसम में बदलाव संभव

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:04 AM

रांची. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई जिलों में मंगलवार से मौसम में बदलाव संभव है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 18 फरवरी से राज्य के कई हिस्सों में आकाश में बादल छाने लगेंगे, जबकि रांची में 19 फरवरी को बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात के संकेत हैं, लेकिन 19 फरवरी को कोल्हान के इलाके में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को इसमें विस्तार हो सकता है. इसके अनुसार 20 फरवरी को रांची में गर्जन के साथ वज्रपात व बारिश हो सकती है. यह बारिश रांची सहित बोकारो, रामगढ़ आदि इलाके में भी होगी. 21 फरवरी को सुबह धुंध व दिन में आकाश में बादल छाये रहेंगे. बारिश की संभावना कम है, लेकिन गर्जन व वज्रपात की संभावना है. 22 फरवरी को राज्य के पूर्वी इलाके में गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. श्री आनंद ने बताया कि यह बारिश सभी जिलों में एक समान नहीं होगी, लेकिम मौसम में परिवर्तन संभव है. मौसम विभाग ने लोगों को वज्रपात से बचने के लिए हर संभव उपाय करने के लिए कहा है. खेत, पेड़ व बिजली खंभों के नीचे नहीं रहने की अपील की है.

दो दिनों के अंदर तापमान में होगी वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 19 व 20 को येलो अलर्ट जारी किया है.

24 घंटे में राजधानी के तापमान में हुई वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची के तापमान में पिछले 24 घंटे में वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से तीन डिग्री व पिछले 24 घंटे में 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री तथा 24 घंटे में 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला का रहा. जहां का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम तापमान हजारीबाग में 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. क्या रहा शहर का तापमान (डिग्री सेल्सियस)शहर–अधिकतम–न्यूनतमरांची : 30.4–15.6जमशेदपुर–34.6–15.5मेदिनीनगर–34.2–13.8बोकारो–32.1–14.2चाईबासा–34.8–14.0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है