IRCTC/Indian Railways News: झारखंड, बिहार और बंगाल को दक्षिण पूर्व रेलवे की सौगात, रांची से चलने वाली 10 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 30 दिसंबर तक चलेंगी

IRCTC/Indian Railways News, Festive Special Trains, South Eastern Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी पूर्व रेलवे की तरह यात्रियों को 10 ट्रेनों की सौगात दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि पूजा के दौरान हटिया एवं रांची से बिहार, बंगाल समेत कई अन्य जगहों के लिए खुलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों को अभी बंद नहीं किया जायेगा. ये ट्रेनें 30 दिसंबर तक चलायी जायेंगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 30, 2020 5:44 PM

IRCTC/Indian Railways News: रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी पूर्व रेलवे की तरह यात्रियों को 10 ट्रेनों की सौगात दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि पूजा के दौरान हटिया एवं रांची से बिहार, बंगाल समेत कई अन्य जगहों के लिए खुलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों को अभी बंद नहीं किया जायेगा. ये ट्रेनें 30 दिसंबर तक चलायी जायेंगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला किया है.

जिन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार किया गया है, उसमें हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक), हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक), हटिया-पूर्णिया कोर्ट, हटिया-इस्लामपुर और रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अब 30 दिसंबर, 2020 तक प्रत्येक मंगलवार को हटिया से चलेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक हर शुक्रवार को यशवंतपुर से चलेगी. इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 15 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

Also Read: IRCTC News, Indian Railways News: झारखंड, बिहार के लोगों के लिए पूर्व रेलवे ने दी खुशखबरी, 12 पूजा स्पेशल ट्रेनें दिसंबर में भी चलेंगी

ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेगी.

हटिया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हटिया से और 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चला करेंगी. इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच समेत कुल 21 कोच होंगे.

Also Read: बंगाल में सीबीआई की रेड पड़ी, तो हो गयी ECL के सुरक्षा अधिकारी की मौत

पटना जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल हटिया से और 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन इस्लामपुर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास के 01 समेत कोच कुल 22 कोच होंगे.

पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अभी प्रतिदिन चलेगी. 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन हटिया से और ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रतिदिन चलेगी. इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास के 01 कोच समेत कुल 20 कोच होंगे.

Also Read: Jharkhand News: जड़ी-बूटी का भंडार है लुगु पर्वत, बरगद के पेड़ की जड़ से टपकता है पेट के रोगों को दूर करने वाला पानी

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version