IRCTC / Indian Railways : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन के दौरान बंद हुई ये पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलेंगी

झारखंड में बंद दुई 10 पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलेंगी

By Prabhat Khabar | December 30, 2020 10:49 AM

रांची : कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. स्थित सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने और 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने की योजना बनायी है. रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में अलग-अलग दिन ट्रेनें चलेंगी.

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था. इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है. इसमें रांची-दुमका, टाटा-हटिया, रांची-टोरी, रांची-लोहरदगा, खड़गपुर-रांची, रांची-लोहरदगा मेमू, हटिया-राउरकेला, हटिया-टाटा पैसेंजर, आद्रा-बरकाकाना मेमू शामिल है.

हटिया-गोरखपुर ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन अब एक अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी. ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:55 बजे रांची पहुंचेगी.

वहीं, रांची से शाम 5:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन गोरखपुर शाम 4:20 बजे पहुंचेगी. मालूम हो कि रेलवे ने पूर्व में हटिया-गोरखपुर ट्रेन को 01 जनवरी 2021 तक चलाने की घोषणा की थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version