ranchi news : 23 को सभी विवि और कॉलेजों में ओलिंपिक दिवस मनाने का निर्देश

राज्य के सभी विवि, कॉलेजों व उच्च शिक्षण संस्थानों में 23 जून को ओलिंपिक दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत सभी कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व संस्थानों के निदेशक को पत्र भेजकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2025 6:03 PM

रांची. राज्य के सभी विवि, कॉलेजों व उच्च शिक्षण संस्थानों में 23 जून को ओलिंपिक दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत सभी कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व संस्थानों के निदेशक को पत्र भेजकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है. यूजीसी सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है कि ओलिंपिक आंदोलन का वैश्विक महत्व बहुत अधिक है. यह सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन से कहीं अधिक है. यह एकता, शांति और मानवीय उत्कृष्टता की खोज का प्रतीक है. यह उत्सव न सिर्फ जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ायेगा, बल्कि वैश्विक खेल समुदाय को ओलिंपिक आदर्शों के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता के बारे में मजबूत और सकारात्मक संदेश भी देगा.

चलाया जायेगा अभियान

इस दिन सभी संस्थान विद्यार्थियों को ओलिंपिक आंदोलन के इतिहास, मूल्यों और वैश्विक महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए व्याख्यान, सेमिनार या डिजिटल अभियान चलायें. संस्थान में खेल, पेंटिंग और क्विज, प्रदर्शनी और संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करें. साथ ही इसमें विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें. सचिव ने सभी संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ओलिंपिक दिवस समारोह की मुख्य बातें और अपडेट सक्रिय रूप से साझा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है