फुल बेंच विभागीय बैठक बुलायी सभी को दिये जरूरी दिशा-निर्देश
महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता स्वयं संज्ञान लेते हुए विभाग की फुल बेंच बैठक बुलायी.
डकरा. एनके एरिया असैनिक विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में आये दिन सामने आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को देखते हुए महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता स्वयं संज्ञान लेते हुए विभाग की फुल बेंच बैठक बुलायी. बैठक में उन्होंने विभागीय प्रमुख सुमन कुमार के साथ-साथ सभी इंजीनियर और ओवरसियर के साथ सीधी बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. विभागीय लोगों को महाप्रबंधक ने कहा कि सौभाग्य से आप सभी ऐसे काम से जुड़े हुए हैं, जो सीधे आमलोगों और कर्मियों को प्रभावित करता है. अपने काम को इस तरह सेवाभाव से करें कि अगर किसी की शिकायत रहे, तो उसे तर्कों के साथ संतुष्ट किया जा सके. उन्होंने हर सप्ताह विभागीय कर्मियों के साथ बैठक करने की बात कही है, ताकि समय पर समस्या को ठीक किया जा सके. बाद में महाप्रबंधक ने श्रमिक प्रतिनिधि शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान और गोल्टेन प्रसाद यादव के साथ बैठक कर एनके एरिया में बननेवाले बाॅयो टाॅयलेट विषय पर चर्चा की. उन्होनें प्रतिनिधियों से कहा है कि बहुत जल्द वैसे कार्यों की जांच करायी जायेगी, जहां से लगातार शिकायत आ रही है. उन्होंने कल्याण समिति की बैठक करने की भी बात कही है. इसके बाद असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार के साथ श्रमिक नेताओं की अलग से बैठक हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि भले ही क्षेत्र में 21 करोड़ रुपये का एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा हो, लेकिन अभी मात्र पांच करोड़ रुपए का ही भुगतान हुआ है और काम दो साल चलेगा, इसलिए ऐसा कुछ नहीं हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. उन्होनें मेजरमेंट बुक के आधार पर जांच में पूरा सहयोग का भरोसा दिया है. बैठक से निकल कर शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब हमलोगों को उम्मीद है कि असैनिक विभाग का व्यवस्था पटरी पर लौटेगी और लोगों की परेशानियां दूर होगी. एनके एरिया सलाहकार और कल्याण समिति सदस्य शैलेश कुमार ने कहा कि इसका श्रेय प्रभात खबर को है, जिन्होंने प्रबंधन को जगाने का काम किया है. हमलोग तो आंदोलन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन प्रभात खबर ने अपने अंदाज का आंदोलन कर व्यवस्था सुधारने में जो पहल करायी है, वह सराहनीय कार्य है.
कार्रवाई. एनके एरिया की समस्याओं का महाप्रबंधक ने लिया संज्ञान
विभागीय प्रमुख व सभी इंजीनियर, ओवरसियर से की बात
एनके एरिया में बाॅयो टाॅयलेट विषय पर श्रमिक संगठनों से की चर्चाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
