Ranchi News: प्रदेश के मुखियाओं को प्रबंधन कौशल का प्रशिक्षण दे रहा आइआइएम रांची

Ranchi News : आइआइएम रांची में प्रदेश के मुखियाओं के लिए पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) के प्रथम बैच की शुरुआत हुई.

By PRABHAT GOPAL JHA | March 17, 2025 11:54 PM

रांची. आइआइएम रांची में पंचायती राज के अंतर्गत प्रदेश के मुखियाओं के लिए पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) के प्रथम बैच की शुरुआत हुई. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मार्च तक चलेगा. इसका उद्देश्य जनप्रतिनिधियों में नेतृत्व और शासन क्षमता विकसित करना है, ताकि अपने क्षेत्र में सतत ग्रामीण विकास के लिए सृजनात्मक कार्यों को प्रबंधन कौशल के जरिये पूरा कर सकें.

जमीनी स्तर पर बदलाव की रणनीति बनायेंगे

इसके अलावा इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की उपयोगिता, प्रभावी आजीविका सृजन के मॉडल को विकसित करने और प्रशासन की मदद से जमीनी स्तर पर बदलाव की रणनीति तैयार करने की पहल करना है. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम निदेशक प्रो गौरव मनोहर मराठे और प्रो राजीव वर्मा के नेतृत्व में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है