Ranchi News : आइसीएआइ का दो दिवसीय रियल इस्टेट समिट आज से

समिट का उद्देश्य रियल इस्टेट क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों, नियामकीय पहलुओं, जीएसटी और आयकर से जुड़ीं जटिलताओं एवं इस क्षेत्र से जुड़े व्यावसायिक और वित्तीय अवसरों पर चर्चा करना है.

By RAJIV KUMAR | April 24, 2025 8:53 PM

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा और इंस्टीट्यूट की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी, नयी दिल्ली के तत्वाधान में दो दिवसीय रियल इस्टेट समिट शुक्रवार से करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में शुरू होगा. समिट का उद्देश्य रियल इस्टेट क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों, नियामकीय पहलुओं, जीएसटी और आयकर से जुड़ीं जटिलताओं एवं इस क्षेत्र से जुड़े व्यावसायिक और वित्तीय अवसरों पर चर्चा करना है.

समिट में जुटेंगे कई विशेषज्ञ

समिट में देश भर से रियल इस्टेट विशेषज्ञ, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कर सलाहकार, डेवलपर्स, निवेशक और नीति निर्धारक शामिल होंगे. इस दौरान कई तकनीकी सत्र, पैनल डिस्कशन और केस स्टडीज होगा. रांची शाखा के चेयरमैन सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि यह समिट न केवल पेशेवरों के लिए ज्ञानवर्द्धन का मंच होगा, बल्कि नीति निर्माण और व्यावसायिक रणनीति में भी उपयोगी सिद्ध होगा. साथ ही डेवलपर्स और वित्तीय सलाहकारों के बीच नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा.

यह वक्ता होंगे शामिल

समिट में मुख्य अतिथि झरेरा के चेयरमैन बीरेंद्र भूषण होंगे. विशेषज्ञ और मुख्य वक्ता के रूप में आइसीएआइ के प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष मंगेश पी, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए प्रमोद जैन, मुंबई के वरिष्ठ अधिवक्ता भरत रायचंदानी, मुंबई के सीए रमेश प्रभु एवं नयी दिल्ली के सीए नितिन कंवर शामिल होंगे. समिट का निदेशक सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा को बनाया गया है. इस दौरान रियल इस्टेट में जीएसटी और आयकर के अनुप्रयोग पर विशेषज्ञ व्याख्यान, रेरा और अन्य वैधानिक विकासों पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है