मानव तस्करी के खिलाफ रांची में ऑपरेशन ‘आहट’, 2 नाबालिग बचायी गयी, मानव तस्कर गिरफ्तार
Human Trafficking News: झारखंड की राजधानी रांची में मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएफ की टीम ने 2 नाबालिग बच्चियों को तस्करी का शिकार होने से बचा लिया. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और आरपीएफ की टीम ने मिलकर हटिया स्टेशन से एक मानव तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. मानव तस्कर को कोतवाली थाना के हवाले कर दिया गया है.
Table of Contents
Human Trafficking News: मानव तस्करी के लिहाज से झारखंड सबसे संवेदनशील राज्यों में एक है. बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली, चेन्नई और अन्य महानगरों में ले जाते हैं. ऐसे मानव तस्करों के खिलाफ झारखंड में कार्रवाई जारी है. बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
आरपीएफ का ऑपरेशन ‘आहट’, मानव तस्कर गिरफ्तार
हटिया रेलवे स्टेशन पर 16 दिसंबर 2025 को ऑपरेशन ‘आहट’ के तहत आरपीएफ पोस्ट हटिया की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम और डीएनएफटी टीम रांची मंडल ने जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर वीआईपी गेट के पास से 2 नाबालिग बच्चियों और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. संदिग्ध व्यक्ति का नाम मोहम्मद मुस्तफा अंसारी है.
Human Trafficking News: बच्चियों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन का दिया था लालच
पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि उनकी उम्र 12 एवं 13 वर्ष है. इन्हें काम दिलाने के नाम पर चेन्नई ले जाया जा रहा था. आरोपी ने बच्चियों से घरेलू काम कराने के बदले प्रति माह 10,000 रुपए दिलाने का लालच दिया था. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने बच्चियों की तस्वीरें अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर भेजी थीं. उन्हें चेन्नई ले जाने के लिए टिकट भी खरीदे गये थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बच्चियों को कस्टडी में लेने के बाद मानव तस्कर को किया गिरफ्तार
इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को अपनी कस्टडी में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एएचटीयू/कोतवाली रांची में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके.
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान में शामिल थे ये लोग
मानव तस्कर के चंगुल से बचायी गयी दोनों नाबालिग बच्चियों को संरक्षण के लिए प्रेमाश्रय भेज दिया गया. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान में आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक रूपेश कुमार, महिला निरीक्षक एसआर कुजूर, उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी, सुनीता तिर्की, निधि, सुभालक्ष्मी स्वायन और रेणु शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें
लोहरदगा स्टेशन से मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच नाबालिग सहित आठ मजदूर मुक्त
गरीब-असहाय महिलाओं की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के मुकेश साव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड में मानव तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क! डंकी रूट से अमेरिका भेजकर करोड़ों कमाये, 5 गिरफ्तार
Ranchi : मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार झारखंड की प्रभा मुनि को हाइकोर्ट ने दी जमानत
