होली के नहीं मिल रहा है टिकट तो टेंशन न लें, झारखंड से बिहार, यूपी और बंगाल के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
Holi Special Train: बिहार, यूपी और बंगाल के लिए जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन जसीडीह के रास्ते 8 मार्च से चलेगी. इसकी जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दे दी है. टाइमटेबल भी जारी कर दिया गया है.
रांची : होली में रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर छह होली स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. ये ट्रेन हावड़ा, रक्सौल, सियालदह, गोरखपुर, कोलकाता, पटना, कोलकाता, जयनगर, हावड़ा, खातीपुरा, हावड़ा, न्यूजलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. स्पेशल ट्रेन के चलने से 22,300 से अधिक बर्थ और 500 सीट उपलब्ध रहेगी.
कौन‐कौन ट्रेन चलेगी
03043 हावड़ा‐रक्सौल होली स्पेशल आठ मार्च को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 03044 रक्सौल‐हावड़ा होली स्पेशल नौ मार्च को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बंडल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगिनया स्टेशन पर रूकेगी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
03045 हावड़ा‐रक्सौल होली स्पेशल
10 मार्च और 13 मार्च को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, 03046 रक्सौल‐हावड़ा होली स्पेशल 11 मार्च और 14 मार्च को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन में दोनों दिशा में बंडल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगिनया स्टेशन पर रूकेगी.
सियालदह‐गोरखपुर होली स्पेशल आठ, 10 और 13 मार्च को
03132 सियालदह‐गोरखपुर होली स्पेशल आठ, 10 व 13 मार्च को सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 03133 गोरखपुर‐सियालदह होली स्पेशल नौ, 11 व 14 मार्च को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह सहित झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशन पर रूकेगी.
03135 कोलकाता‐पटना होली स्पेशल
11 मार्च को 23:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी और 03136 पटना‐कोलकाता होली स्पेशल 12 मार्च को 12:00 बजे पटना से रवाना होगी. इसके बाद उसी दिन 23:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशा में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशन पर रूकेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होगी.
Also Read: TSPC की धमकी के बाद आक्रमण गंझू समेत 4 की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसपी बोले- कल पकड़े गये सभी
