ranchi news : केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के रांची आवास पर नमो श्री होली मिलन समारोह

हास्य मेव जयते की ओर से रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आवास पर नमो श्री होली मिलन समारोह हुआ. होली गीतों की गूंज रही.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 1:15 AM

रांची. हास्य मेव जयते की ओर से रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आवास पर नमो श्री होली मिलन समारोह हुआ. होली गीतों की गूंज रही. सिमरन और आदित्य ने होली के गीतों से समां बांध दिया. लोगों ने भजनों के आनंद संग होली के गीत सहित हास्य कविताओं का आनंद उठाया. मोटे अनाज के भी स्वाद चखे.

होली मिलन समारोह एकता और अखंडता की मिसाल

श्री सेठ ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व होली मिलन समारोह एकता और अखंडता की मिसाल कायम करता है. जिस तरह जीवन में हजारों रंग होते हैं, उसी तरह रंगों की यह होली हमारे अंदर आनंद उमंग भर देती है. होली दोस्तों, मित्रों व परिवार में बड़े बुजुर्गों के मतभेद को रंगों के माध्यम से समाप्त करती है. साथ ही प्रेम प्यार का संदेश देती है. हमें सदैव जीवन भर मोटे अनाज का प्रयोग करना चाहिए और इसके लिए संकल्प लेना चाहिए. हास्य मेव जयते के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि होली मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष सांसद परिवार के साथ मनाया जाता है. समारोह में विधायक सीपी सिंह, नवीन जयसवाल, सुदेश महतो, रमेश सिंह, संजीव विजयवर्गीय, राज वर्मा, ऐश्वर्य सेठ, प्रमोद सारस्वत, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, बिंदेश्वर प्रसाद, सुरेश पांडेय, ललन श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन और ललित ओझा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है