अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह

क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:55 PM

मांडर.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रविवार को सोसई आश्रम मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. लोगों ने ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. समारोह में बिहार से आयी टीम ने होली गीत गाकर व नृत्य कर सबका मन मोह लिया. अध्यक्षता करते हुए बसंत शाही ने कहा कि क्षत्रिय समाज के रक्षक होते हैं. आज के दौर में संगठित होकर रहने पर किसी की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने व अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल करने का आह्वान किया. संचालन नीरज सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन रंथेश्वर ने किया. इस अवसर पर सुधीर साही, प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, भुनेश्वर सिंह, शंकर शाही, महेश शाही, स्वतंत्र शाही, अजीत सिंह, उत्तम शाही, बसंत सिंह, नागेंद्र शाही, राजनाथ सिंह, तनु सिंह, प्रकाश सिंह, विश्वम्भर सिंह, कर्मदेव शाही, धर्मवीर सिंह, मिथलेश सिंह, पारस सिंह, सुजीत शाही, गुलाब सिंह, अवधेश सिंह, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है