‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश

Hemant Soren Video Message: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन अस्वस्थ हैं. वे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत हैं. रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथयात्रा पर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की है कि गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आएं और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखें.

By Guru Swarup Mishra | June 27, 2025 7:49 PM

Hemant Soren Video Message: रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर जगन्नाथपुर रथयात्रा को लेकर कहा कि आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है. हर साल वे वहां उपस्थित होते थे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन अभी अस्वस्थ हैं. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है. इसलिए वे इस बार रथयात्रा में शामिल नहीं पाए. भगवान जगन्नाथ से उन्होंने प्रार्थना की है कि गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आएं और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखें. उन्होंने लिखा है कि भगवान जगन्नाथ सभी का कल्याण करें.

श्रद्धा और भक्ति से निकली रथयात्रा

रांची के जगन्नाथपुर समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा निकाली गयी. जय जगन्नाथ का जयघोष गूंजता रहा. सरायकेला खरसावां में भी काफी धूमधाम से महोत्सव मनाया गया. पलामू जिले में शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस्कॉन संस्था और श्रीराम जानकी मंदिर, रेड़मा ठाकुरबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में हुई, जहां भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और आरती कर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुसज्जित रथ पर विराजमान कराया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। सभी ने भगवान से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें: देश के 112 आकांक्षी जिलों में टॉप पर रहा झारखंड का ये जिला, नीति आयोग से मिलेगा 10 करोड़ का पुरस्कार

ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संग दिल्ली रवाना हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी

ये भी पढ़ें: झारखंड में दादी-पोते की बेरहमी से हत्या, घर में डबल मर्डर की परिजनों को नहीं लगी भनक