हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा, समझौते की भीख मैं नहीं लूंगा, गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद वह सीएम आवास लौटे. यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईडी की टीम ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया.

By Mithilesh Jha | February 1, 2024 12:03 AM

Hemant Soren Arrest|जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा है कि मैं समझौते की भीख नहीं लूंगा. हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा. हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (31 जनवरी) की रात को गिरफ्तार कर लिया.

हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर सौंपा इस्तीफा

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद वह सीएम आवास लौटे. यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईडी की टीम ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम उन्हें अपने साथ हिनू स्थित ईडी के रीजनल ऑफिस ले गई.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम

हेमंत सोरेन के अकाउंट से हुआ ट्वीट

देर रात हेमंत सोरेन के ‘एक्स’ अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा-

यह एक विराम है

जीवन महासंग्राम है

हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा

पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं.

क्या हार में, क्या जीत में

किंचित नहीं भयभीत मैं

लघुता न अब मेरी छुओ

तुम हो महान, बने रहो.

अपने लोगों के हृदय की वेदना

मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं

हार मानूंगा नहीं…

जय झारखंड!

Also Read: PHOTOS: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने की पूछताछ, शाम में बढ़ी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

जमीन घोटाला से जुड़े मामले में हुई है हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी

ज्ञात हो कि राजधानी रांची के बड़गाईं में दस्तावेजों में हेराफेरी करके जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी. इसके तार हेमंत सोरेन से जुड़े और ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा. हेमंत सोरेन ने कई बार समन की अनदेखी की. मामला झारखंड हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. कहीं से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली. आखिरकार आठ समन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ का समय दिया.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समन के विरोध में आदिवासी संगठनों का राजभवन मार्च

नौवें और 10वें समन पर हेमंत ने की बचने की कोशिश

इसके बाद नौवें और 10वें समन पर पूछताछ में शामिल होने से बचने की कोशिश हेमंत सोरेन ने की. आखिरकार ईडी की टीम ने दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर दबिश दी, तो सीएमओ ने ई-मेल के जरिए ईडी को बताया कि झारखंड के सीएम 31 जनवरी को सीएम आवास पर पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे. आप आ जाएं. 31 जनवरी को ईडी की टीम ने आठ घंटे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में एक फरवरी को झारखंड बंद, आदिवासी संघ ने किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version