झारखंड के युवाओं को CM हेमंत की सौगात, 9,000 को मिली सरकारी नौकरी, सरकार ने मनाई पहली सालगिरह!

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में 9,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. सरकार ने पिछले एक साल में कुल 16,000 नौकरियां देने का दावा किया है. समारोह में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

By Sameer Oraon | November 28, 2025 7:57 PM

Hemant Soren, रांची : झारखंड के हजारों युवाओं के लिए आज का दिन यादगार बन गया. इसकी बड़ी वजह ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 9,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा है. इसके साथ ही सीएम हेमंत ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह का जश्न भी मनाया है. शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में हजारों युवा जुटे थे.

बीते 1 साल में 16,000 लोगों को मिली नौकरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक साल में राज्य सरकार ने कुल 16,000 नौकरियां देकर रोजगार के नये अवसर खोले हैं. इसमें 9,000 सरकारी और 8,000 से अधिक निजी नौकरियां शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं उन सभी युवाओं का स्वागत करता हूं, जो आज सरकारी सेवा में शामिल हुए हैं. आपका चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर हुआ है.” उन्होंने आगे कहा कि इन नियुक्तियों के साथ युवाओं का एक नया सफर और सरकार से आजीवन जुड़ाव शुरू हो रहा है.

Also Read: झारखंड के चक्रधरपुर में ठंड बन रही कहर, पति-पत्नी की मौत, प्लास्टिक के नीचे गुजार रहे थे रातें

झारखंड के युवाओं को cm हेमंत की सौगात, 9,000 को मिली सरकारी नौकरी, सरकार ने मनाई पहली सालगिरह! 4

पिछले कार्यकाल में भी हुई थीं रिकॉर्ड भर्तियां: मुख्यमंत्री सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत ने बताया कि उनके पिछले कार्यकाल (2020-24) में सरकार ने 25,000 से अधिक युवाओं की नियुक्ति की थी, जबकि निजी क्षेत्र में 28,000 युवाओं को रोजगार मिला था. राज्य सरकार ने दावा किया कि जिस तेजी से नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है, उससे आने वाले दिनों में और अधिक अवसर तैयार होंगे. रोजगार के इन प्रयासों से झारखंड में विकास की एक नई शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है.

झारखंड के युवाओं को cm हेमंत की सौगात, 9,000 को मिली सरकारी नौकरी, सरकार ने मनाई पहली सालगिरह! 5
झारखंड के युवाओं को cm हेमंत की सौगात, 9,000 को मिली सरकारी नौकरी, सरकार ने मनाई पहली सालगिरह! 6

Also Read: कोहरे और बादलों के बीच अब गर्माहट की उम्मीद! झारखंड में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान