दुर्घटनाओं में मरने वाले 3 सरकारी कर्मियों के परिजनों हो हेमंत सोरेन ने दिये 1-1 करोड़ रुपए

Hemant Soren News Today: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 3 सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए दिये हैं. मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा में सभी दिवंगत कर्मियों के परिजनों को चेक सौंपा. परिजनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया.

By Mithilesh Jha | August 28, 2025 6:17 PM

Hemant Soren News Today: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 28 अगस्त को झारखंड विधानसभा में विभिन्न दुर्घटना में दिवंगत हुए राज्य सरकार के तीन कर्मियों कांस्टेबल स्व अजीत कुमार (जिला पुलिस बल गुमला), आरक्षी स्व अनिल कुमार झा (जिला पुलिस बल सरायकेला) एवं शिक्षक स्व सुशील कुमार मरांडी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) जिला जामताड़ा के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा.

दिवंगत कर्मियों को मिल रहा पूरा हक-अधिकार – हेमंत सोरेन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार में सेवारत वैसे कर्मी जो सेवा में रहते हुए किसी भी दुर्घटना में दिवंगत हुए हैं, उनके परिजनों के साथ हमारी सरकार सदैव खड़ी है. दिवंगत कर्मियों के परिजनों को ससम्मान उनका पूरा हक-अधिकार दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज राज्य सरकार के 3 दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया है.

दिवंगत कर्मियों के आश्रितों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

मौके पर दिवंगत कर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया. आश्रितों ने कहा कि राज्य सरकार के कार्य सराहनीय हैं. मुख्यमंत्री को आज सभी आश्रित परिजन धन्यवाद देते हैं. राज्य सरकार के प्रयास से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के तहत सभी आश्रित परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का आकस्मिक लाभ मिला है. इस राशि से परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन दिवंगत लोगों के परिजनों को मिले पैसे

  • गुमला के कांस्टेबल अजीत कुमार
  • सरायकेला के कांस्टेबल अनिल कुमार
  • राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार मरांडी

बैठक में वित्त मंत्री समेत ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से झारखंड के हेड एवं महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक प्रशासनिक कार्यालय रांची मनोज कुमार तथा मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा

Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा मानसून, पाकुड़ में हुई सबसे ज्यादा 42.2 मिमी वर्षा

शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिश, झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित

राजमहल में देशी कट्टा के साथ 2 लड़कों ने रील बनाकर किया Viral, पहुंच गये जेल