झारखंड में 10 हजार से अधिक को मिलेगी सरकारी नौकरी, मोरहाबादी मैदान हो रहा तैयार! रांची DC ने की A 2 Z समीक्षा
Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान रांची में 10 हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच, सुरक्षा, ट्रैफिक प्लान, पार्किंग, मेडिकल, बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.
Hemant Soren, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को 10 हजार से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें सबसे अधिक संख्या शिक्षकों की होगी. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. इसी क्रम में रांची डीसी भजंत्री ने मंगलवार हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक हुई तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
ए टू जेड सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने वहां पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठने की व्यवस्था, मंच प्रबंधन, सुरक्षा कवरेज के साथ यातायात रूट प्लान, वीआईपी मूवमेंट, मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाएं, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश व निकास मार्गों की सुचारू व्यवस्था और साउंड सिस्टम सहित सभी प्रमुख बिंदुओं पर पूछताछ की. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की हों. साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और आमंत्रित अतिथियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो.
Also Read: देवघर में शहीद गणेश पांडेय के घर डकैती, वीरता का मेडल और लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर
डीसी के निरीक्षण के दौरान कौन कौन से पदाधिकारी रहे मौजूद
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निरीक्षण के दौरान रांची एसएसपी राकेश रंजन, रांची अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, रांची के सिटी पारस राणा, रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, रांची परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, रांची शिक्षा अधीक्षक बादल राज, रांची की जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, रांची शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
