नियुक्ति पत्र बांटने के बाद CM हेमंत ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-झारखंड विरोधियों का दिमाग सुन्न हो जाएगा

Hemant Soren: झारखंड में सरकारी नौकरी नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर विपक्ष पर बगैर नाम लिये तीखा हमला बोला. उन्होंने इसे युवाओं और उनके परिवारों की जीत बताया. सीएम ने बिना नाम लिये बीजेपी को घेरते हुए कहा कि राज्य विरोधी साजिशों का मुकाबला सरकार और मजबूती से करेगी.

Hemant Soren, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को 8792 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने वहां पर मौजूद नव निर्वाचित अभ्यर्थियों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से नियुक्ति प्रक्रिया चला रही है. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनका मकसद नौजवानों को सशक्त बनाना है. अब सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट इसे उनके परिवारों की जीत बताया है. सीएम ने अपने संदेश में कहा है कि शुक्रवार का दिन झारखंड के इतिहास में एक यादगार दिन बन गया, जब हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला. यह युवाओं की मेहनत, सपनों और उनके परिवारों के संघर्ष की जीत है.

सीएम हेमंत ने बीजेपी का नाम लिये बगैर साधा निशाना

सीएम ने अपने संदेश में सीधे विपक्ष का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड विरोध में काम करने वालों का मन-मस्तिष्क इस सफलता से सुन्न हो जाएगा. उन्होंने बिना नाम लिये भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दिन-रात झारखंड के खिलाफ साजिश में लगे रहते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि अगर वे षड्यंत्र करना छोड़ दें तो राज्य का विकास और तेज हो सकता है.

Also Read: जल्द बज सकता है झारखंड नगर निकाय चुनाव का बिगुल! आयोग ने तेज की तैयारी, गाइडलाइन जारी

साजिशों का मुकाबला ज्यादा ताकत से करेगी सरकार : सीएम हेमंत सोरेन

सीएम ने आगे लिखा कि अगर झारखंड विरोधी तत्व राज्य के युवाओं के रास्ते से हट जाएं तो युवा आने वाले वर्षों में झारखंड के विकास में ऐतिहासिक योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर बार उनके साजिशों का मुकाबला और ज्यादा ताकत के साथ करेगी.

नियुक्ति पत्र बांटने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब-जब झारखंड के साथ षड्यंत्र की कोशिश होगी, तब-तब हम और मजबूत होकर उभरेंगे. हमारे वीर पुरखों ने हमें यही सिखाया है.” अंत में उन्होंने ‘जय झारखंड’ और ‘जोहार झारखंड’ कहते हुए अपने पोस्ट को समाप्त किया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को सीएम ने राज्य के आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा. हालांकि इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने हेमंत सोरेन के पहले सालगिरह को सिर्फ विज्ञापन पर खर्च बता रही है.

Also Read: हेमंत सरकार की सालगिरह पूरी पर आरोप पत्र जारी नहीं कर सकी BJP, 6 साल में पहली बार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >