Heat Wave Alert: झारखंड में 2 दिन चलेगी उष्ण लहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Heat Wave Alert: झारखंड में गर्मी बढ़ने लगी है. 2 दिन प्रचंड गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. झारखंड का तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 और 26 अप्रैल को संताल परगना के देवघर, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और साहिबगंज में 2 दिन तक उष्ण लहर (Heat Wave) चलेगी. इस दौरान लोगों को बेहद सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

By Mithilesh Jha | April 23, 2025 5:35 AM

Heat Wave Alert: झारखंड में 2 दिन उष्ण लहर का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने विशेष बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी है. कहा है कि झारखंड के संताल परगना प्रमंडल के देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में 25 और 26 अप्रैल को कहीं-कहीं हीट वेव (उष्ण लहर) की स्थिति देखी जा सकती है. उष्ण लहर के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

झारखंड का उच्चतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषंक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि झारखंड में उच्चतम तापमान 40 डिग्री और उसके पार जा चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का उच्चतम तापमान 44 डिग्री हो गया, जो डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची, जमशेदपुर, बोकारो और चाईबासा में भी उच्चतम तापमान में वृद्धि हुई है. उच्चतम तापमान में सबसे ज्यादा 3 डिग्री की बढ़ोतरी चाईबासा में देखी गयी है.

रांची, जमशेदपुर समेत कई शहरों का तापमान बढ़ा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रांची में उच्चतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 39 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 23.4 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. जमशेदपुर का उच्चतम पारा 1.4 डिग्री चढ़कर 43 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. लौहनगरी का न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 27 डिग्री हो गया है. यह सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डालटेनगंज का पारा सबसे अधिक 44 डिग्री सेंटीग्रेड

डाल्टेनगंज में उच्चतम तामान में 0.4 डिग्री की वृद्धि हुई और यहां का अधिकतम पारा सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट के बाद यह 24.6 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है. बोकारो में उच्चतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 40.1 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है. यहां के न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 28.6 डिग्री हो गया. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से 8.2 डिग्री अधिक हो गया है.

पश्चिमी सिंहभूम में उच्चतम तापमान 3 डिग्री चढ़ा

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा का उच्चतम तापमान 3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 43 डिग्री हो गया है. यह सामान्य से 4.4 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. चाईबासा का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 27.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. यह सामान्य से 2.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं बारिश नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद प्रयाग मांझी ने पारसनाथ में संभाली थी नक्सलवाद की कमान

Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

झारखंड : अब तक 806 नक्सली ढेर, 551 पुलिसकर्मी शहीद, 7 जिलों के 18 थाना क्षेत्रों में नक्सलियों का प्रभाव

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की झारखंड के नेताओं ने की निंदा, चंपाई सोरेन बोले- न भूलेंगे, न माफ करेंगे