ranchi news : हज यात्रियों को बेहतर सुविधा देगी झारखंड सरकार : हफीजुल हसन

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि हज यात्रियों को झारखंड सरकार बेहतर सुविधाएं देगी. आप सभी हज के दौरान राज्य की तरक्की के लिए दुआ करें.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2025 1:28 AM

राज्य की हज यात्रियों का कोलकाता से पहला विमान 26 और दिल्ली से 24 को भरेगा उड़ान

रांची. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि हज यात्रियों को झारखंड सरकार बेहतर सुविधाएं देगी. आप सभी हज के दौरान राज्य की तरक्की के लिए दुआ करें. वे बुधवार को राज्य हज कमेटी की ओर से हज हाउस में आयोजित एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होने देगी. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हज यात्रा का सफर अच्छे से संपन्न हो, इसके लिए सभी को शुभकामनाएं. आप सभी अधिक से अधिक समय इबादत में गुजारें. उन्होंने भी कहा कि राज्य में वक्फ कानून को लागू नहीं होने दिया जायेगा. इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के सचिव आफताब अहमद, इजाजुल हसन सिद्दिकी, मौलाना मंजूर कासमी, मौलाना शफीक अलियावी, खुर्शीद अनवर ने विचार दिये.

रांची, सिमडेगा व खूंटी के हज यात्री शामिल हुए

प्रशिक्षण शिविर में रांची सहित सिमडेगा और खूंटी के भी हज यात्री शामिल हुए. प्रशिक्षण मुफ्ती मौलाना अनवर कासमी ने दिया. हज यात्रियों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. रांची से हज पर जा रहे समाजसेवी व लोक सेवा समिति के अध्यक्ष नौशाद को कल्याण मंत्री ने हेल्थ कार्ड दिया. इस दौरान मेडिकल कैंप भी लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है