Independence Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, टूटी बरसों पुरानी परंपरा
Independence Day:रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ध्वजारोहण किया. इसी के साथ राजधानी में मुख्यमंत्री के हाथों ध्वजारोहण की राज्य की बरसों पुरानी परंपरा भी टूट गयी. शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल ने जनता को संबोधित किया.
Independence Day: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान की धुन से आसपास का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया. ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल का संबोधन शुरू हुआ. शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल ने अपने संबोधन की शुरुआत की. साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री ही करते आये हैं ध्वजारोहण
मालूम हो मोरहाबादी मैदान में हमेशा राज्य के मुख्यमंत्री ही ध्वजारोहण करते आये हैं. लेकिन, राज्यपाल के हाथों आज ध्वजारोहण के साथ ही राज्य की बरसों पुरानी यह परंपरा टूट गयी. राजधानी रांची में मुख्यमंत्री और उपराजधानी दुमका में राज्यपाल ध्वजारोहण करते आये हैं. सीएम हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में व्यस्त हैं. इसी कारण आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया.
इसे भी पढ़ें
गढ़वा, पलामू, धनबाद, हजारीबाग समेत 15 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
