बेटियों ने मारी बाजी, इंटर के तीनों संकाय में छात्राएं हीं स्टेट टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस वर्ष तीनों संकाय (आइए, आइएससी व आइकॉम) में छात्राएं हीं स्टेट टॉपर बनीं.

By Prabhat Khabar | May 1, 2024 12:33 AM

रांची.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस वर्ष तीनों संकाय (आइए, आइएससी व आइकॉम) में छात्राएं हीं स्टेट टॉपर बनीं. आइए में राजकीय प्लस टू स्कूल, कांके की छात्रा जीनत परवीन ने 472 अंक यानि 94.4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी. वहीं आइएससी में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची की छात्रा स्नेहा ने 491 अंक यानि 98.2 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रहीं. आइकॉम में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची की छात्रा प्रतिभा साहा ने 474 अंक यानि 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी. आइकॉम टॉप टेन में कुल 12 विद्यार्थियों में सभी छात्राएं हैं. इस साल आइए में 93.16 फीसदी, आइएससी 72.70 फीसदी तथा आइकॉम में 90.60 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. पिछले साल (2023) की तुलना में आइए का रिजल्ट 2.81 फीसदी कम रहा. जबकि आइएससी में 8.45 फीसदी और आइकॉम में दो फीसदी की कमी आयी.

आइए में सिमडेगा, आइएससी में कोडरमा, आइकॉम में लातेहार अव्वल :

आइए में सिमडेगा जिला के 98.83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए, जबकि आइएससी में कोडरमा जिला के 91.08 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. आइकॉम में लातेहार जिला के 98.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. आइएससी में इस वर्ष 72.72 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जबकि 72.67 छात्राएं सफल रहीं. इसी प्रकार आइकॉम में 88.40 प्रतिशत छात्र तथा 93.46 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं. जबकि आइए में 91.67 प्रतिशत छात्र तथा 94.21 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं.

एक नजर में आइए, आइएससी व आइकॉम -2024 का रिजल्ट

विवरण–आइससी–आइकॉम–आइएपरीक्षार्थी–93,805–25,644–2,21855

प्रथम श्रेणी–50,665–14,260–84,304द्वितीय श्रेणी–17,429–8,638–1,15153तृतीय श्रेणी–107–337–7,218

पास–02–00–10कुल उत्तीर्ण–68,203–23,235–2,06685

कुल अनुत्तीर्ण–25,602–2,409–15,170परीक्षाफल प्रतिशत–72.70–90.60–93.16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version