भूमिहीनों को हेमंत सोरेन सरकार की सौगात : भुइयां, चमार और कहार जाति के 84 परिवारों को दी 3-3 डिसमिल जमीन, लाभुकों की पूरी सूची यहां देखें

Gift of Hemant Soren Government to Landless: रांची/गढ़वा : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गढ़वा जिला के 84 भूमिहीन परिवारों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने 3-3 डिसमिल जमीन भुइयां, चमार और कहार जाति के इन 84 लोगों के नाम कर दी है, ताकि वे अपना मकान बनाकर उसमें रह सकें. स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आग्रह पर झारखंड सरकार ने यह फैसला किया है. श्री ठाकुर ने गुरुवार (6 अगस्त, 2020) को ट्वीट करके यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 8:28 PM

रांची/गढ़वा : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गढ़वा जिला के 84 भूमिहीन परिवारों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने 3-3 डिसमिल जमीन भुइयां, चमार और कहार जाति के इन 84 लोगों के नाम कर दी है, ताकि वे अपना मकान बनाकर उसमें रह सकें. स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आग्रह पर झारखंड सरकार ने यह फैसला किया है. श्री ठाकुर ने गुरुवार (6 अगस्त, 2020) को ट्वीट करके यह जानकारी दी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाली सरकार ने गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड अंतर्गत संगबरिया पंचायत के भीमखांड गांव के 84 परिवारों के नाम भूमि की बंदोबस्ती कर दी है. भूमि का पट्टा जल्दी ही इन लोगों को दिया जायेगा. मेराल के अंचल अधिकारी ने सभी 84 लाभुकों के नाम की सूची भी जारी कर दी है. इसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है : गृह स्थल बंदोबस्ती हेतु प्रस्तावित लाभुकों की सूची. जल्दी ही सरकार की ओर से भीमखांड में भूमि के पट्टे का वितरण किया जायेगा.

गढ़वा के विधायक और मंत्री श्री ठाकुर ने भूमि के लाभुकों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि सरकार सभी गरीबों के घर पर पहुंचकर उन्हें भूमि का पट्टा देगी. वे खुद जल्द से जल्द गढ़वा जायेंगे और इन परिवारों को भूमि के पट्टे का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यह सरकार गरीबों के घर तक जायेगी. कहा कि किसी भी गरीब एवं जरूरतमंद परिवार को कोई समस्या न रहे, इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है.

Also Read: झारखंड में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा, रांची से 30 लाख की नकली शराब के साथ बिहार व बंगाल के 5 तस्कर गिरफ्तार
भूमिहीनों को हेमंत सोरेन सरकार की सौगात : भुइयां, चमार और कहार जाति के 84 परिवारों को दी 3-3 डिसमिल जमीन, लाभुकों की पूरी सूची यहां देखें 3
भूमिहीनों को हेमंत सोरेन सरकार की सौगात : भुइयां, चमार और कहार जाति के 84 परिवारों को दी 3-3 डिसमिल जमीन, लाभुकों की पूरी सूची यहां देखें 4

मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा, पलामू की छोटी-छोटी समस्याओं पर संज्ञान लेने व उसका तत्काल समाधान करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है. ज्ञात हो कि इन लोगों के नाम सरकार ने 4 प्लॉट किये हैं. इसमें प्लॉट संख्या 14 पर 28 लोगों को जगह दी गयी है, प्लॉट संख्या 35 पर 20 लोगों को, प्लॉट संख्या 55 पर 15 लोगों को, प्लॉट संख्या 72 पर 13 लोगों को और प्लॉट संख्या 79 पर 8 लोगों को मकान बनाने के लिए जमीन का आवंटन किया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version