घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता, 11 नवंबर को वोटिंग

Ghatshila By Poll 2025: झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी है. इसके साथ ही घाटशिला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गयी है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

By Mithilesh Jha | October 6, 2025 8:49 PM

Ghatshila By Poll 2025: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपुचनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार की शाम धुर्वा स्थित निर्वाचन कार्यालय में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 45– घाटशिला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के साथ-साथ झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी.

11 नवंबर को घाटशिला (एसटी) सीट पर होगी वोटिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव की घोषणा के बाद केवल घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में ही आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. घाटशिला उपचुनाव की घोषणा के बाद रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

घाटशिला एसटी विधानसभा सीट पर 2.56 लाख मतदाता

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं. इसमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से वेबकास्टिंग की जायेगी. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं सीमाओं पर चेकपोस्ट तैयार किये जायेंगे. इन पोस्ट्स पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला (एसटी) विधानसभा के निर्वाचक : एक नजर में

मतदाता का विवरणमतदाताओं की संख्या (घट-बढ़ के साथ)
कुल मतदाता2,55,823
पुरुष मतदाता1,24,899 (1,585 अधिक, 1.29% वृद्धि)
महिला मतदाता1,30,921 (2,871 अधिक, 2.24% वृद्धि)
थर्ड जेंडर वोटर03 (कोई परिवर्तन नहीं)
18-19 वर्ष के मतदाता21.57% की वृद्धि
दिव्यांग मतदाता16,178 (पहले से 87 अधिक)
स्रोत : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड का कार्यालय

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ghatshila By Poll 2025: घाटशिला में बढ़े 82 मतदान केंद्र

के रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है. इसके बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 218 से बढ़कर 300 हो गये हैं. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे. चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख से लेकर वोटिंग और मतगणना तक की तारीख के बारे में यहां जानें.

घाटशिला (एसटी) उपुचनाव के कार्यक्रम

उपचुनाव के कार्यक्रमतारीख
चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख13 अक्टूबर 2025
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख21 अक्टूबर 2025
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख22 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की तारीख24 अक्टूबर 2025
मतदान की तारीख11 नवंबर 2025
मतगणना की तारीख14 नवंबर 2025
Source : ECI

इसे भी पढ़ें

झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?

महात्मा गांधी ने 100 साल पहले गिरिडीह में कहा था- देशहित में रोज आधा घंटा काटें सूत

गढ़वा में तुलसी, नींबू के पौधे लगाकर विद्यालयों ने डकार लिये 60-60 हजार रुपए

रांची, धनबाद, बोकारो समेत 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम