अलग-अलग हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल
एनएच-75 में ओपा चौक के निकट रविवार को सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक शिवा लोहरा (24), संतोष लोहरा (21) व आनंद लोहरा (20) घायल हो गये
चान्हो.
एनएच-75 में ओपा चौक के निकट रविवार को सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक शिवा लोहरा (24), संतोष लोहरा (21) व आनंद लोहरा (20) घायल हो गये. तीनों युवक चान्हो के बाजोटोली पाटूक के रहनेवाले हैं. हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक चान्हो से सोंस की ओर जा रहे थे. तीनों को चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. शिवा लोहरा की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.हादसे में बाइक सवार युवक घायल : मांडर.
मांडर-बुढ़मू रोड में दुमदुमिया टोंगरी के निकट रविवार को ऑटो से टकराकर बाइक सवार महावीर उरांव (38) घायल हो गया. उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बुढ़मु के सोसई गांव का महावीर उरांव दोपहर करीब तीन बजे मांडर से बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में दुमदुमिया टोंगरी के निकट सामने से आ रही ऑटो से उसकी टक्कर हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
