Ranchi News : चोरी के 10 मोबाइल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

अरगोड़ा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

By SUNIL PRASAD | April 28, 2025 1:00 AM

रांची. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के केस में गिरफ्तार चार आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इनमें बिशेश्वर महतो, समीर महतो, मनीष उरांव और शंभु लोहरा शामिल हैं. विशेश्वर और समीर सिल्ली थाना क्षेत्र के लोटा ग्राम के रहने वाले हैं. जबकि मनीष बुंडू के बोड़कोलमा और शंभु नामकुम के बरगावां का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का 10 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने कूरियर कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन 10 मोबाइल मंगवाया था. लेकिन कूरियर कंपनी के एक कर्मी ने उक्त मोबाइल की चोरी कर ली थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है