कांके के पूर्व सीओ जय कुमार राम का निधन
अंचल अधिकारी जय कुमार राम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
कांके.
अंचल अधिकारी जय कुमार राम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले तीन माह से लीवर सोरोसिस रोग से ग्रसित थे. एक माह पूर्व ही उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया गया था. वे राज्य प्रशासनिक सेवा के तीसरे बैच के अधिकारी थे. राम पिछले ढाई वर्ष से कांके अंचल में पदस्थापित थे. एक अगस्त को उनका तबादला कांके अंचल से पलामू के पांकी किया गया था. वे मूल रूप से हजारीबाग जिला के कटकमसांडी के रहनेवाले थे. उनका अंतिम संस्कार हजारीबाग में किया जायेगा. उनके निधन पर कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को शोकसभा आयोजित की गयी. उनके निधन पर अंचल अधिकारी अमित भगत, बीडीओ विजय कुमार, सीआइ चितरंजन टुडू, राजस्व कर्मचारी रवींद्र कुमार, विजय उरांव, दुर्गेश मुंडा, इफ्तेखार अहमद, एसपी गांगुली, सोहेल अहमद, सोहेल अंसारी, प्रखंड व अंचलकर्मी ने शोक व्यक्त किया है.फोटो, जय कुमार राम की फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
