झारखंड समेत 9 राज्यों में सक्रिय हैं रोहिंग्या, बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह, 8 गिरफ्तार

Fake Aadhaar Card Making Gang Busted: झारखंड, बिहार समेत देश के कम से कम 9 राज्यों में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह सक्रिय है. उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है. आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कहा है कि यह इंटर स्टेट गैंग रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और अन्य विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने में सक्रिय है.

By Mithilesh Jha | August 22, 2025 6:48 PM

Fake Aadhaar Card Making Gang Busted: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने खुलासा किया है. एटीएस की जांच में पता चला है कि झारखंड समेत देश के कम से कम 9 राज्यों में इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. रोहिंग्या और बांग्लादेशियों समेत विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के भंडाफोड़ की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी.

इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों तरीके से बनाते थे दस्तावेज

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था और एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर की गयी कार्रवाई में इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह दस्तावेज तैयार करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों तरीकों का इस्तेमाल करता था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/UPPOLICE_NEWS5/status/1958863125635105164

झारखंड, बिहार समेत इन 9 राज्यों में सक्रिय है गिरोह

एडीजी यश ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर तकनीकी और भौतिक रूप से निगरानी के साथ यह पता चला कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तराखंड में सक्रिय था. हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह नहीं बताया है कि झारखंड में इस गिरोह के सदस्य कहां-कहां से काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें

Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट

महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत

चतरा में भयंकर बाढ़, पितीज में डूब गया 2 मंजिला मकान, बसाने नदी ने दिखाया रौद्र रूप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जमशेदपुर में मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या, 45 मिनट तक नहीं पहुंची एंबुलेंस