Ranchi News : इंजीनियर के साथ गाली-गलौज व मारपीट

जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी

By SHRAWAN KUMAR | April 20, 2025 12:15 AM

रांची. मारपीट किये जाने को लेकर हेसाग स्थित विनायक डेवलपर के प्रोजेक्ट मॉर्डन वैली के सिविल इंजीनियर शिव शंकर प्रसाद के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री प्रसाद ने कहा है कि अभी बिल्डिंग का काम चल रहा है. डेढ़ वर्षों से वह उक्त प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. प्रोजेक्ट के ए ब्लाॅक फ्लैट संख्या 501 में रहनेवाले डॉक्टर महेंद्रनाथ शर्मा ने चार अप्रैल की रात सवा नौ बजे मुझे और सुपरवाइजर रविराज कुमार को पार्किंग में बुलाया. वहां पहुंचने पर देखा कि श्री शर्मा शराब के नशे में थे. हमलोगों को देखते ही गाली देने लगे. साथ ही पार्किंग को लेकर हमसे मारपीट करने लगे. इस दौरान फ्लैट से आये उनका बेटा और तीन अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से मेरे ऊपर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. मैं किसी तरह जान बचाकर अपने साथी के साथ वहां से भागा. इसके बाद अगले दिन पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित घर चले गये. वहीं पर अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा हूं. वहां पर श्री प्रसाद ने घटना को लेकर बेऊर थाना की पुलिस को अपना बयान दिया है. वहां की पुलिस ने बयान रांची के जगन्नाथपुर थाना को भेजा. इस आधार पर 18 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है