ranchi news : दिगंबर जैन पंचायत रांची के चुनाव में विनीत सेठी को मिले सबसे अधिक 287 मत

श्री दिगंबर जैन पंचायत की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव रविवार देर रात संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी राकेश जैन रारा ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. सबसे अधिक 287 मत बिनीता जैन सेठी को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 12:22 AM

रांची. श्री दिगंबर जैन पंचायत की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव रविवार देर रात संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी राकेश जैन रारा ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. सबसे अधिक 287 मत बिनीता जैन सेठी को मिला. वहीं हेमंत सेठी को 286, जितेंद्र छाबड़ा को 278, संजय छाबड़ा 270, मोनिका ठोलिया 245, पंकज पांड्या 244, मनोज कुमार जैन काला 244, संजीव कुमार जैन गंगवाल 243, सीए रोहित जैन बाकलीवाल 233, नरेंद्र कुमार जैन गंगवाल 232, प्रदीप कुमार जैन बाकलीवाल 232, कैलाश चंद बड़जात्या 220, कमल जैन विनायका 219, चेतन पाटनी 218, कमल सेठी 216, पदमचंद जैन 216, धर्मेंद्र छाबड़ा 212, रीता जैन 211, अजीत कुमार जैन काला 209, प्रमोद कुमार झांझरी 203 और राकेश कुमार जैन गंगवाल को 195 मत मिले. कार्यकारिणी में विजयी 21 सदस्य अब पंचायत के अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन करेंगे. इसको लेकर 27 मई को बैठक होगी.

रिंग रोड में मेधाज ने किया पौधरोपण

मेधाज संस्था की ओर से सोमवार को तुपुदाना रिंग में पौधरोपण किया गया. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने पीपल के 108 पौधे लगाये. इस अवसर पर श्रीनिवास, नीलेंद्र, विवेक, रोहित, हेमंत, निखिल, पवन और अजय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है