डॉ राजकुमार ने एक बार फिर संभाला रिम्स निदेशक का पद

RIMS Director : डॉ राजकुमार ने एक बार फिर से रिम्स में निदेशक का पदभार संभाल लिया है. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ राजकुमार को निदेशक के पद पर पुनः बहाल किया गया. याचिका पर विस्तृत सुनवाई के लिए 06 मई की तारीख दी गयी है.

By Dipali Kumari | April 29, 2025 1:53 PM

RIMS Director : राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स को अपना पुराना निदेशक वापस मिल गया है. डॉ राजकुमार ने एक बार फिर से रिम्स में निदेशक का पदभार संभाल लिया है. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ राजकुमार को निदेशक के पद पर पुनः बहाल किया गया.

डॉ शशिबाला सिंह को बनाया गया था प्रभारी निदेशक

कुछ दिनों पूर्व ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक के पद से डॉ राजकुमार को बर्खास्त कर दिया था. इस दौरान डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स का प्रभारी निदेशक बनाया गया था. इसी बीच डॉ राजकुमार ने निदेशक के पद से बर्खास्त करने पर हाईकोर्ट का रुख किया, जहां से फैसला उनके हक में आया. अब एक बार फिर से डॉ राजकुमार रिम्स निदशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

6 मई को होगी अगली सुनवाई

पद से बर्खास्त किये जाने पर डॉ राजकुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी. दाखिल याचिका पर कल (28 अप्रैल) को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक रोशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर रोक लगा दी. साथ ही सरकार को अपना जवाब दाखिल करने का नोटिस भी जारी कर दिया. याचिका पर विस्तृत सुनवाई के लिए 06 मई की तारीख दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

सावधान! मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के नाम पर आ रहा कॉल, भूल कर भी न करें ये गलती नहीं तो होंगे कंगाल

झारखंड के वकीलों को CM हेमंत सोरेन देने वाले हैं तोहफा, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा लाभ

रांची में फिर बढ़ा बाइकर्स गैंग का आतंक, एक ही दिन में दो महिलाओं के गले से छिनी चेन