महिला समूहों को ट्रैक्टर, बीज व बत्तख का चूजा का वितरण
चान्हो, रघुनाथपुर आजीविका महिला संयुक्त संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की आमसभा
चान्हो.
पोड़ाटोली में शुक्रवार को रघुनाथपुर आजीविका महिला संयुक्त संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की पांचवीं आमसभा आयोजित की गयी. जिसमें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बतौर मुख्य अतिथि महिला समूह के बीच ट्रैक्टर, बीज व बतख चूजा का वितरण किया. कहा कि महिला समूह को कृषि पशुपालन के साथ जेएसएलपीएस से संचालित योजनाओं की जानकारी रखना आवश्यक है. आज विभाग के द्वारा अनुदान पर महिला समूहों को ट्रैक्टर, बीज व बत्तख का चूजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर कलस्टर की महिलाओं ने बहुत कुछ किया है. आगे इन्हें बहुत कुछ करना है. लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब, जेएसएलपीएस के अधिकारी बेहतर योजना तैयार करने में सफल होंगे. आमसभा में समिति की लेखापाल खुर्शीदा खातून ने पिछले वर्ष की कार्ययोजना का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. संचालन सयुंक्त रूप से सफीउल्लाह अंसारी व शालिनी कुजूर ने किया. मौके पर बीडीओ बरुण कुमार, जेएसएलपीएस की बीपीएम जया कुमारी, इश्तियाक, बीटीएम जनक सिंह, मुखिया महादेव उरांव, शिव उरांव, मोजीबुल्लाह, लमालती देवी, प्रियंका उरांव, बसंती देवी, प्रमिला उरांव, जया कुमारी, शाहिदा परवीन, इरशाद खान, हफीजुल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.रघुनाथपुर आजीविका महिला संयुक्त संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की आमसभा
चान्हो 1, ट्रैक्टर वितरण करती मंत्री.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
