ranchi news : दिगंबर जैन समाज ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

दिगंबर जैन समाज ने रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें 10वीं, 12वीं, सीए और इंजीनियरिंग में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2025 1:26 AM

रांची. दिगंबर जैन समाज ने रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें 10वीं, 12वीं, सीए और इंजीनियरिंग में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कक्षा 10वीं के 11, 12वीं के 17 और इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले तीन विद्यार्थी सम्मानित हुए. समारोह की शुरुआत हेमंत सेठी द्वारा मंगलाचरण से हुई. मुख्य अतिथि सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर थीं. मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी अहम सुझाव दिये. समाज के मंत्री जितेंद्र छाबड़ा ने भी विचार व्यक्त किये. अध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके पर जीतो के अध्यक्ष विशाल जैन और कमल सेठी उपस्थित थे.

झारखंड नियोजन नीति में मैथिली भाषा को जगह नहीं मिलने पर विरोध

बाबा विद्यापति स्मारक समिति और अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की बैठक रविवार को हुई. इसमें झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की जिला नियोजन नीति में क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से मैथिली को बाहर रखने पर नाराजगी जतायी गयी. समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने कहा कि मैथिली भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची और झारखंड की द्वितीय राजभाषा सूची में शामिल है, इसके बावजूद नियोजन नीति में इसे नजरअंदाज किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने नियोजन नीति में मैथिली को स्थान नहीं दिया, तो राज्य भर की मैथिली संस्थाएं मिलकर जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगी. इसके बाद विधायकों को ज्ञापन दिया जायेगा और अंतिम चरण में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जायेगा. बैठक में मृत्युंजय झा, मनोज झा, आंशू झा, ज्ञानदेव झा, अमरनाथ झा, सुबोध झा, पुरनेंदु ठाकुर, उदित नारायण ठाकुर, राजेश ठाकुर, रमेश भारती, विजय गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है