महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना 18 को

18 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय के समझ एकदिवसीय धरना दिया जाएगा.

By DINESH PANDEY | November 10, 2025 8:24 PM

खलारी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक के द्वारा मधुकॉन कंपनी में असंगठित मजदूरों को न्याय दिलाने के मांग को लेकर 18 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय के समझ एकदिवसीय धरना दिया जाएगा. इस संबंध में संघ के एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने एनके महाप्रबंधक को एक पत्र दिया है. पत्र के माध्यम से कहा है कि एन के एरिया में काम कर रही मधुकॉन कंपनी के द्वारा एनके क्षेत्र में कार्य कर रहे असंगठित मजदूरों का बोनस दुर्गा पूजा एवं दीपावली बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों को प्रत्येक दिन 12 से 15 घंटा काम कराया जाता है और एक दिन का वेतन 400 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है तथा एनके एरिया अंतर्गत मधुकॉन प्रोजेक्ट में आज भी वहां मजदूरों के साथ अत्याचार और शोषण हो रहा है. जिसके कारण बीते चार नवंबर को वहां कार्य कर रहे ठेका मजदूर सुखदेव गंझू की गिर कर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि हमारी यूनियन के द्वारा पूर्व में 8 घंटे के बजाय 12 घंटे कराये जा रहे कार्य के विरोध में आंदोलन किया था, बावजूद सुधार नही हुआ. संघ असंगठित मजदूर पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ संघ 18 नवंबर को विशाल धरना देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है