ranchi news : श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा से रांची लौटा 170 श्रद्धालुओं का जत्था
गुरुनानक सेवक जत्था की अगुवाई में कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड से रवाना हुआ 170 श्रद्धालुओं का जत्था श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा कर शुक्रवार को वापस रांची पहुंचा.
रांची. गुरुनानक सेवक जत्था की अगुवाई में कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड से रवाना हुआ 170 श्रद्धालुओं का जत्था श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा कर शुक्रवार को वापस रांची पहुंचा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ कमेटी के मीत प्रधान अमरजीत सिंह, यश छाबड़ा और चंडोक सिंह ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर जत्था के सदस्यों का स्वागत किया. यह जानकारी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी. जत्था की अगुवाई मनीष मिढ़ा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा और पंकज मिढ़ा ने किया.
ये थे गुरुनानक सेवक जत्था में शामिल
गुरुनानक सेवक जत्था में जगदीश मुंजाल, पवनजीत सिंह खत्री, आशु मिढ़ा, कमल मुंजाल, नवीन मिढ़ा, गोल्डी मिढ़ा, गगन गिरधर, ईशान काठपाल, प्रवीण मुंजाल, विनीत खत्री, कुणाल चूचरा, पीयूष मिढ़ा, चंदन गिरधर, कौशिक अरोड़ा, भरत गाबा, नीरज किंगर, मिट्ठू बजाज, छोटू सिंह, जतिन मिढ़ा, अमन डावरा, चंदन मुंजाल, नीरज सरदाना, उमेश मुंजाल, रमेश तेहरी, सागर थरेजा, सोनू मिढ़ा, दिनेश गाबा, राम जी, कबीर मुंजाल, गर्व सुखीजा, ध्रुव अरोड़ा, साहिब सिंह खत्री आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
