श्री मदन मोहन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
प्रखंड के बोड़ेया स्थित ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया
प्रतिनिधि, कांके.
प्रखंड के बोड़ेया स्थित ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. भगवान मदन मोहन स्वामी का विशेष शृंगार किया गया. भगवान श्री कृष्ण की पुरुष सूक्त, विष्णु सहस्रनाम और वैदिक मंत्रों से पूजा-अर्चना की गयी. विशेष आरती और भोग लगाया गया. महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कलाकार विपुल नायक, मृणाली अखौरी सहित अन्य कलाकारों ने मीरा के भजन मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरों न कोई की प्रस्तुति की. साथ ही देर रात तक राधा-कृष्ण के भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. वहीं बालकृष्ण के मुरली के साथ सजे-धजे नन्हे बच्चों ने भी भगवान की सुंदर छवि को जीवंत कर दिया. भगवान मदन मोहन स्वामी के दर्शन के लिए राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू, गृह सचिव अविनाश कुमार, पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय, दिलीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे. महोत्सव के आयोजन में श्री मदन मोहन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु नारायण तिवारी, गोपाल तिवारी, गोविंद नारायण तिवारी, मनोज तिवारी, मुखिया सोमा उरांव, ईशान रोहन, सोनू तिवारी, बीरेंद्र नारायण तिवारी, विनय तिवारी, राजेश तिवारी, मनोहर तिवारी व ग्रामीणों ने सहयोग किया. वहीं श्री महावीर मंदिर समिति रामनवमी मुख्य अखाड़ा जोड़ा पुल, आइआइसीएम रोड कांके की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राधा रानी और श्री कृष्ण जी की वेशभूषा धारण किये बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी. भजन का आयोजन भी किया गया. आयोजन में अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, मुख्य संरक्षक प्रमोद राय, सुनील कुमार साहू आदि ने महत्ती भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
