How To: झारखंड में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, जानें कैसे करें बचाव

जमशेदपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले वासियों से सुरक्षित रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही इसके प्रसार पर रोकथाम लगाया का सकता है.

By Sameer Oraon | August 10, 2023 2:15 PM

बारिश का मौसम शुरू होते ही झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और राज्य के सभी जिलों में मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी और सीएचसी में जांच किट उपलब्ध कराने का भी निर्देश है. निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने मच्छरों का लर्वा नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है. रांची नगर निगम भी लगातार साफ-सफाई के लगातार विशेष अभियान चला रहा है.

जमशेदपुर जिला उपायुक्त ने जारी किया निर्देश

इधर, जमशेदपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले वासियों से सुरक्षित रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही इसके प्रसार पर रोकथाम लगाया का सकता है. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों को जन जागरूकता लाने के लिए गांव गांव में जाकर लोगों को पुराने बर्तनों, टायर आदि में पानी नहीं जमा करने को लेकर जागरूक करने को कहा गया है.

वहीं, उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि को जन जागरूकता लाने के लिए गांव गांव में जाकर लोगों को पुराने बर्तनों, टायर आदि में पानी नहीं जमा करने को लेकर जागरूक करें. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों एवं संभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश दिया गया. इसके लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर- 9304389995, 9431857671 जारी किया गया है.

कैसे करें बचाव

डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों, पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें. घर के आस-पास सफाई रखें.

मच्छरदानी लगायें

एडिस मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.

डेंगू-चिकनगुनिया बुखार के उपचार के लिए कोई विशेष दवा नहीं है. अगर डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

मच्छरों से बचाव के लिए खिड़की तथा दरवाजे पर जाली लगवायें

क्या न करें

घर के आस-पास या छत पर प्रयोग में न आने वाले बर्तन, टायर आदि न रखें एवं घर में कूलर, बाल्टी, फूलदान, फ्रिज ट्रे में पानी जमा नहीं होने दें.

टूटे हुए बर्तन, प्रयोग में नहीं आने वाली बोतलें, टिन, बेकार के टायरों को जमा न रखें, क्योंकि बारिश के मौसम में इन्हीं में पानी जमा होता है, जिसमें एडिस मच्छर पनपते हैं.

बुखार होने पर उसे अनदेखा नहीं करें.

बगैर जाली लगे खिड़की तथा दरवाजे शाम एवं सुबह में खुले न रखें, क्योंकि इस समय मच्छरों का प्रकोप अधिक रहता है.

पांच नमूना जांच के लिए पहुंचा जिला सर्विलेंस विभाग:

जमशेदपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे पांच डेंगू के मरीजों का नमूना बुधवार को जिला सर्विलेंस विभाग भेजा गया. आज विश्व आदिवासी दिवस होने के कारण कार्यालय बंद था. जिससे आज इन सभी नमूना को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज नहीं भेजा जा सका. गुरुवार को सभी नमूना को जांच के लिए भेजा जायेगा. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने मरीज डेंगू बीमारी से पीड़ित है.

Also Read: बास्केटबॉल खिलाड़ी पी जॉनी राव हत्याकांड: पत्नी डॉली को अजीवन कारावास की सजा
मरीजों के लक्षण के आधार पर होगी डेंगू की जांच

सदर अस्पताल परिसर में अब डेंगू की प्राथमिक जांच होगी. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले वैसे मरीज जिनमें डेंगू के लक्षण पाये जाते हैं, तो उनकी प्राथमिक जांच अस्पताल में होगी. यहां पॉजिटिव पाये जाने पर फिर उनका नमूना जिला सर्विलेंस विभाग के द्वारा मेडिकल कॉलेज भेज कर जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस समय सर्दी- खांसी व बुखार के अधिकतर मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. जरूरी नहीं कि सभी डेंगू के ही मरीज हो लेकिन इसको ध्यान में रखते हुए जांच की जायेगी. साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जायेगा.

चाकुलिया में डेंगू से महिला की मौत

चाकुलिया में डेंगू के डंक से बुधवार को 35 वर्षीय महिला लता खिलाड़ी की मौत हो गयी. लता चाकुलिया नगर पंचायत स्थित सरदार पाड़ा निवासी लालू खिलाड़ी की पत्नी थी. चाकुलिया सीएचसी में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने और इस वजह से बीमारी से मौत हो जाने से लोगों में आक्रोश है. सूचना पाकर विधायक समीर महंती एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव मौके पर पहुंचे.

शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और विधायक ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग भी किया. बीते 10 दिनों से चाकुलिया में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग चैन की नींद सो रहा है. इलाज के नाम पर मरीजों का रक्त सैंपल लेकर एलाइजा टेस्ट के लिए जमशेदपुर भेज दिया जा रहा है. टेस्ट की रिपोर्ट आने में भी 4 से 5 दिन लग जा रहे हैं. इस परिस्थिति में मरीजों की हालत खराब होती जा रही है. आनन-फानन में मरीज पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version