राज्यपाल से मिले लोग, डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने की मांग
प्रखंड के बेड़वारी में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज भवन में पढ़ाई शुरू करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपा है.
प्रतिनिधि, अनगड़ा.
प्रखंड के बेड़वारी में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज भवन में पढ़ाई शुरू करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपा है. जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, अनुराधा मुंडा व आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव वनमाली मंडल ने बताया कि लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज भवन तीन वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ है. परंतु अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के समीप से गुजरी हाइटेंशन लाइन के कारण उच्च शिक्षा विभाग यहां कक्षाएं शुरू कराने में रूचि नहीं ले रहा है. कहा कि प्रखंड का यह एक मात्र कॉलेज है. करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद अभी भी क्षेत्र के बच्चे कॉलेज की पढ़ाई करने रांची जाने के लिए विवश हैं. शहर में खर्च की अधिकता के कारण गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है. इधर बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग के पहल पर कॉलेज भवन के बीचोंबीच गुजरे हाइटेंशन लाइन को पांच करोड़ रुपये खर्च कर अन्यत्र शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक पखवाड़ा पहले ही ट्रांसमिशन टावर निर्माण करने के लिए भूमि चिह्नित किया गया है. हाइटेंशन लाइन शिफ्ट होते ही कक्षाएं शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
