कर्ज से परेशान दिहाड़ी मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र के बरगड़ी गांव में कर्ज से परेशान दिहाड़ी मजदूर संतोष महली (40) की शुक्रवार को मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 10:49 PM

मांडर.

थाना क्षेत्र के बरगड़ी गांव में कर्ज से परेशान दिहाड़ी मजदूर संतोष महली (40) की शुक्रवार को मौत हो गयी. संतोष रात में सोया था. सुबह उसके परिवार के लोगों ने देखा तो वह मृत पड़ा मिला. परिजनों ने बताया कि संतोष के छह बच्चे हैं. उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी. उसकी पत्नी मंजू देवी ने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए उन्होंने विभिन्न महिला समूह से तीन लाख से अधिक का लोन ले रखा है. लोन के पैसों से तीन गाय व बकरियां खरीदी थी. बीमारी के कारण उनकी गाय और बकरियां भी मर गयीं. वह मजदूरी कर किसी तरह अपना व बच्चों का पेट पाल रहा था. लोन का पैसा चुका नहीं पा रहा था. जिससे वह काफी तनाव में रह रहा था. परिजनों ने बताया कि आर्थिक तनाव में ही संतोष की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है