झारखंड: ऑटो से नकली शराब की बिहार में होती थी तस्करी, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्कर हिरासत में

पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो से नकली शराब की सप्लाई बिहार एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है. ऑटो चालक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस खरसीदाग ओपी क्षेत्र के विनायका गोदाम पहुंची, जहां से ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 9:17 PM

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी प्रभारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप महामाया गली में बने घर से भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है. घर मालिक लोहरदगा का रहने वाला बताया जा रहा है. मकान किराए पर दिया गया था.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो से नकली शराब की सप्लाई बिहार एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है. ऑटो चालक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस खरसीदाग ओपी क्षेत्र के विनायका गोदाम पहुंची, जहां से ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया. चालक की निशानदेही पर पुलिस ने महामाया गली में बने घर में छापामारी की. वहां से एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया. कमरे एवं बाहर खड़ी लग्जरी स्कोडा रैपिड कार (जेएच01बीई2691) की छानबीन की गयी. इसमें कार से लगभग 20 पेटी एवं कमरे से 15 से 20 पेटी तैयार शराब जब्त की गयी. कमरे से 1000 से अधिक शराब की खाली बोतल बरामद की गयी है.

Also Read: झारखंड: ट्यूमर से आंख निकल आयी थी बाहर, देखने में हो रही थी परेशानी, रिम्स के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

गिरफ्तार युवकों ने बताया कि पांच गाड़ियों से शराब की सप्लाई अलग-अलग जगहों पर करनी थी, जिसमें से चार गाड़ी शराब लेकर सप्लाई के लिए जा चुकी थी. शराब का गोरखधंधा कई दिनों से चल रहा था. कारोबार में शामिल कारोबारी सस्ते ब्रांड की शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में पैक कर शराब को बिहार एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रिंट रेट से कम दामों में सप्लाई करते थे.

Also Read: 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में पहली, छठी व नौवीं क्लास के अलावा बाल वाटिका में एडमिशन शुरू, 15 मई है लास्ट डेट

Next Article

Exit mobile version