Crime News: हिंदपीढ़ी कुरकुरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या

Crime News: हिंदपीढ़ी कुरकुरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरमान ने कल बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. मालूम हो 10 अगस्त को दिनदहाड़े अरमान ने साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

By Dipali Kumari | August 14, 2025 8:36 AM

Crime News: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में बीते दिनों युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी अरमान ने कल बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो 10 अगस्त को साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

परिजन व स्थानीय लोगों ने की थी तोड़फोड़

बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कुरकुरे की मां ने अरमान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया था. घटना के बाद कुरकुरे के परिजन व स्थानीय लोगों ने मिलकर पूर्व पार्षद मो असलम के कार्यालय और उसके भाई के घर में तोड़फोड़ भी की थी. मामले में मो असलम पर जेल के अंदर से साजिश रचकर हत्या कराने का आरोप लगा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हत्या की साजिश रचने वाले पूर्व पार्षद को भेजा गया जेल

हिंदपीढ़ी में साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी पूर्व पार्षद मो असलम को पहले ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि मो असलम ने जेल से साजिश रचकर हत्या करायी थी. मंगलवार को असलम को एक अन्य मारपीट और फायरिंग के मामले में जमानत मिली थी. जेल से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें साहिल हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को सदर अस्पताल में जांच कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने वहां से उसे जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें

Traffic Divert: 16 और 17 अगस्त को रामगढ़ में बड़े वाहनों की नो एंट्री, आमजनों के लिए रूट डायवर्ट

Prabhat Khabar @41: सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का सफर

3 महीने में वर्षा-वज्रपात से देश में 1626 लोगों की मौत, 431 मौतें सिर्फ झारखंड में

Weather Alert: दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में हुई झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम