Ranchi News: लोकायुक्त के अभाव में भ्रष्टाचार संबंधी मामले लंबित : चेंबर

Ranchi News: प्रदेश में लोकायुक्त व राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होेने पर झारखंड चेंबर ने चिंता जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:16 PM

रांची. प्रदेश में लोकायुक्त व राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होेने पर झारखंड चेंबर ने चिंता जतायी है. साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप से आग्रह किया है. चेंबर भवन में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि लोकायुक्त के अभाव में लगभग 3000 से अधिक भ्रष्टाचार संबंधी मामले लंबित हैं. फरवरी 2022 से किसी भी नये परिवाद पर रिपोर्ट मंगाने या समन जारी करने जैसी प्रक्रियाएं पूरी तरह से ठप हो गयी हैं. इसी प्रकार उद्योगों से संबंधित भूमि आवंटन, सरकारी योजनाओं, पर्यावरणीय मंजूरी, नीतिगत निर्णयों एवं व्यापार से जुड़े अन्य मामलों में समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण अनावश्यक विलंब हो रहा है. इससे व्यापारिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं. साथ ही औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है.

प्रशासनिक भ्रष्टाचार से सुरक्षा मिलेगी

चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति होने से व्यापारियों एवं उद्यमियों को प्रशासनिक भ्रष्टाचार से सुरक्षा मिलेगी. राज्य का कारोबारी माहौल सुधरेगा. बैठक में महासचिव आदित्य मल्होत्रा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है