प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी : देवेंद्रनाथ महतो

क्षेत्रीय अधिकार व भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 10:31 PM

प्रतिनिधि, कांके.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अधिकार व भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने सीओ व बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. श्री महतो ने बताया कि ग्रामीणों में जमीन विवाद, अबुआ आवास, पेंशन वितरण व अन्य सरकारी योजनाओं में अनियमितता से आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी हो गयी हैं. घेराव कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. बताया कि अंचल कार्यालय में रैयतों की जमीन जान-बूझकर पेंच में फंसाया जा रहा है. सुधार के नाम पर दलाल व बिचौलिये हावी हैं. राजस्व उपनिरीक्षक दुर्गेश मुंडा रैयतों को परेशान कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने श्री मुंडा को हटाने की मांग की. वरिष्ठ नेता फूलेश्वर बैठा ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय के साथ सभी कार्यों का निष्पादन करें और आम जनता की समस्या का समाधान करें. बाद में बीडीओ विजय कुमार व बीएओ नंदेश्वर दास से प्रखंड के योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही अनियमितता पर चर्चा की. मौके पर राजू महतो, विनोद डॉन, रवींद्र कुमार दीपक, जयंती देवी, रिंकी चौधरी, सूरज नारायण महतो, जलेश्वर मार्शल, नवीन, अजय, प्रवीण, गौतम, मंटू आदि मौजूद थे.

फोटो, प्रखंड सह अंचल कार्यक्रम का घेराव करते जेएलकेएम के कार्यकर्ता़B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है