ranchi news : सरला बिरला विवि के दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल ने कहा : सिर्फ नौकरी के आकांक्षी न बनें, रोजगार सृजन में भी भागीदार बनें
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि यह उपाधि सिर्फ एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि यह समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति एक उत्तरदायित्व का संकेत है. अब उनके ज्ञान, अनुशासन और मूल्यों की असली परीक्षा शुरू होगी.
रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि यह उपाधि सिर्फ एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि यह समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति एक उत्तरदायित्व का संकेत है. अब उनके ज्ञान, अनुशासन और मूल्यों की असली परीक्षा शुरू होगी. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी के आकांक्षी न बनें, बल्कि नवाचार, उद्यमिता और अनुसंधान की दिशा में अग्रसर होकर रोजगार सृजन में भागीदार बनें. राज्यपाल शुक्रवार को सरला बिरला विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक संसाधन युवाओं को असीम संभावनाएं प्रदान करते हैं. आप अपने ज्ञान और कौशल से न केवल स्वयं को, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी सशक्त बना सकते हैं. राज्यपाल ने विद्यार्थियों को मानवीय मूल्य, करुणा, संवेदना और सत्यनिष्ठा से जुड़े रहने का संदेश भी दिया. दीक्षांत समारोह में मिलेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित डॉ खादर वल्ली को पीएचडी की मानद उपाधि दी गयी. वहीं 43 छात्रों को बसंत कुमार सरला बिरला स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.
जीवन जीने के सनातन तरीके को पुनर्स्थापित करें
डॉ खादर वली ने प्रकृति के साथ तारतम्य स्थापित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया. विकास के नाम पर पिछले कुछ दशकों में प्रकृति क्षरण की बात कहते हुए उन्होंने जीवन जीने के सनातन तरीके को पुनर्स्थापित करने की बात कही. लोगों से परिवर्तन का वाहक बनने का आह्वान किया.विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है विवि
विवि की कुलाधिपति जयश्री मोहता ने कहा कि विवि द्वारा चरित्र निर्माण और नैतिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एसबीयू का शैक्षणिक करार भी किया गया, जिससे यहां के विद्यार्थियों को नवीनतम शोध और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा. कुलपति प्रो सी जगनाथन ने विवि की उपलब्धियों पर चर्चा की. आनेवाले दिनों में शुरू होनेवाले पाठ्यक्रमों के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक व राज्यसभा सांसद सह शासी निकाय के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
