ranchi news : चार्टर्ड एकाउंटेंसी विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता में खुशी शर्मा और अंजलि गुप्ता बनीं विजेता

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची के तत्वावधान में चार्टर्ड एकाउंटेंसी विद्यार्थियों के लिए पिच डेक और वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2025 1:33 AM

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची के तत्वावधान में चार्टर्ड एकाउंटेंसी विद्यार्थियों के लिए पिच डेक और वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा सीए छात्रों की प्रस्तुतीकरण क्षमता, तार्किक चिंतन और नवाचार को प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में रांची के करीब 50 सीए विद्यार्थी शामिल हुए. पिच डेक प्रतियोगिता में छात्रों ने व्यावसायिक योजनाओं को पेश कर अपनी रणनीतिक सोच का प्रदर्शन किया. वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में सामाजिक और आर्थिक विषयों पर प्रभावशाली तर्क दिये. रांची शाखा स्तर के विजेता अगले माह आयोजित रीजनल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

ये बने विजेता

वाद-विवाद प्रतियोगिता में खुशी शर्मा और अंजलि गुप्ता विजेता और पारुल गोकुलका और मानसी केजरीवाल उप विजेता बनीं. वहीं, पिच डेक प्रतियोगिता में कोमल, राधिका और विदुषी की टीम विजेता बनी. कनक, शिखिल और ऋषि की टीम उपविजेता रही. इसके पहले कार्यक्रम का उदघाटन रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने किया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, सीए दिलीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेंद्र भारती उपस्थित थे. निर्णायक मंडली में सीए शुभम मोदी, सीए अंशु गुप्ता और सीए अनूप कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है