पिपरवार में ठंड का सितम जारी खेतों व पुआलों में बिछी सफेद बर्फ की चादर

शनिवार को पिपरवार का न्यूनतम तापमान पांच व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा.

By JITENDRA RANA | January 10, 2026 6:47 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में ठंड का सितम जारी है. रोज ही तापमान में परिवर्तन देखा जा रहा है. ठंड का आलम यह है कि पुवाल व खेतों में सफेद बर्फ की चादर (पाला) बिछ जा रही है. शनिवार सुबह चिरैयाटांड़, बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, पताल, हफुआ, बुंडू आदि गांवों में उक्त दृश्य देखा गया. इस वर्ष पहली बार कोयलांचल में इस तरह का प्राकृतिक दृश्य देख लोग काफी रोमांचित हुए. जानकारी के अनुसार कोयलांचल में शीतलहरी का दौर जारी है. सुबह और शाम इसका प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है. दोपहर में कड़ी धूप निकलने के बाद दो-तीन घंटों के लिए हवा में शीतलता कुछ कम हो जाती है. आसमान साफ रहने से सूरज की तपिश लोगों को राहत दे रही है. लोग ज्यादातर समय धूप का आनंद ले रहे हैं. वहीं, कामकाजी लोग कार्यस्थलों पर कोयला या लकड़ी जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. शनिवार को पिपरवार का न्यूनतम तापमान पांच व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है